BREAKING

UP News : कल्चरल एसोसिएशन के सांस्कृतिक रंगयात्रा के इंद्रधनुषी रंग में सराबोर हुआ स्मार्ट सिटी | Naya Savera Network





निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए नृत्य, नाट्य व गायन समारोह का आगाज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। प्रथम सत्र का आरंभ डॉ. आकाश गंगवार, इंजी. राधेश्याम, श्याम सिंह ने किया। इस सत्र में गायन में शुभी टम्टा प्रथम, मीना गुप्ता, काव्या भारद्वाज द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय सत्र का शुभारंभ अशोक अग्रवाल डॉ. रुचिन, विनोद गंगवार, डॉ.एम.एम.अग्रवाल, पूर्व महापौर सुप्रिया एरन, पार्षद राजेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में युगल बालिका वर्ग में ज्योति- कनिष्का, आरोही- राज, अग्रिमा- भूमि प्रथम, अनन्या- अंशिका, स्वाति- कविता द्वितीय, वैष्णवी-गौरिका, अंशिका-दीक्षा तृतीय रहे। समूह नृत्य में हिप हॉप, हाई फ्लेयर, जैक्सन, बूगी जोन, चिल्ड्रन हेवन प्रथम, सूर्या, क्लासिकल सोल, द्वितीय रहे।    तृतीय सत्र का शुभारंभ सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष सपा शमीम खां सुल्तानी,समर्थ मिश्रा, समाजसेवी जगमोहन, दिनेश मिश्र ने किया।इसमें प्राइमरी एकल में अनाया श्रीवास्तव, अरहान सिंह प्रथम, अनन्या, राध्या मलिक द्वितीय, तनुश्री तृतीय स्थान पर रहे।सांस्कृतिक रंगयात्रा का शुभारंभ बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ.अजय गुप्ता एम.डी.अजय प्रतिमा हॉस्पिटल ने किया।  इसमें पर्वतीय समाज सांस्कृतिक दल के हिमांशु गुरुरानी के निर्देशन में आयी हुई नंदा देवी राजजात यात्रा की झांकी एवं हल्द्वानी के शम्भू दत्त जोशी साहिल का छोलिया नृत्य आकर्षण का केन्द्र रही। चौथे सत्र का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, वीरेन्द्र अटल, मुकेश तिवारी ने किया।इसमें दिल्ली की टीम ने राजेश तिवारी के निर्देशन में नाटक "ताजमहल का टेंडर", रत्नाकर ड्रामेटिक ग्रुप ने राकेश रत्नाकर के निर्देशन में "सीता स्वयंवर", शाहजहांपुर के शिवा सक्सेना के निर्देशन में "प्रणाम काकोरी", डॉ. अलका सिंह का भगत गायन, आजमगढ़ की रामलीला का मंचन हुआ। इसके बाद समाजसेवी व संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद सिराज अली, संरक्षक मोहम्मद नवी, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू, कोषाध्यक्ष मेहबूब आलम के द्वारा पुरस्कार वितरण हुआ। लखनऊ भातखंडे से अपूर्वा कश्यप की कत्थक की विशेष प्रस्तुति हुई।समाजसेवी अशरफ अली, निर्देशक संतोष बडोला एवं अभिनेता के. के. शर्मा का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का  संचालन संजय मठ और सुनील धवन ने  किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. पंकज शर्मा, हरजीत कौर, नाहिद बेग, रत्ना वर्मा रहे। कार्यक्रमों के दौरान रंगकर्मी एवं भोजपुरी फिल्मों के एक्टर कुमार जितेन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत व पवन कालरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोविंद सैनी, दिलशाद,शमशाद,नीलम वर्मा,भूपेन्द्र वर्मा,सोनिया धवन,गुरप्रीत कौर, पूजा कालरा, मेराज, हसीन मियाँ, नूरेन, राजीव शर्मा, राजीव लोचन, प्रदीप मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, डॉ. अजय राज शर्मा, अमित कक्कड़, कमल श्रीवास्तव, सचिन श्याम भारतीय, अमित आनंद,शिवम प्रजापति, राजेन्द्र गंगवार, संजोली चंद्रा, रोहित राकेश, हरीश भल्ला, नरेश विश्वकर्मा, राजीव लोचन, अजय अग्रवाल, अम्बुज कुकरेती, संजय सक्सेना, पंकज कुकरेती, पप्पू वर्माआदि का विशेष सहयोग रहा। 




*Happy Republic Day 2025: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें