UP News: महाकुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत 07087/07088 मौला अली-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 फरवरी से शुरू होगा। 07087 मौला अली-बनारस स्पेशल ट्रेन मौला अली स्टेशन से रात 11:55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 07088 बनारस-मौला अली स्पेशल ट्रेन बनारस से शाम 7:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:00 बजे मौला अली पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। रेलवे ने महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया है। विशेष ट्रेनें श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल और सुगम बनाएंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पहल महाकुंभ के लिए आने वाले यात्रियों की भीड़ को संभालने और उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि समय पर टिकट बुकिंग कर अपनी यात्रा को सुरक्षित करें।