UP News : माघ कालाष्टमी पर लाट भैरव का अद्भुत श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। माघ कालाष्टमी के अवसर पर मंगलवार देर रात कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव का अद्भुत श्रृंगार किया गया। बाबा का विधिविधान से पूजन किया गया। इस दौरान बाबा के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ी। कपाल भैरव को काशी के न्यायाधीश के रूप में पूजित किया जाता है। भक्तों ने बाबा के विराट लिंगाकार स्वरूप के दर्शन कर भक्ति और मोक्ष की अनुभूति प्राप्त की। मान्यता है कि बाबा के दर्शन मात्र से सांसारिक सुखों की प्राप्ति और जन्म-मरण के बंधनों से मुक्ति मिलती है। मंदिर प्रबंधन की ओर से प्रत्येक माह के पाक्षिक अष्टमी को विशेष अनुष्ठान आयोजित किया जाता है, जिसमें यजमान अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए अनुष्ठान में भाग लेते हैं। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिर परिसर श्रद्धा और आस्था के रंग में रंगा नजर आया।