UP News : जरूरतमंद लोगों को कम्बल और वस्त्र बांटे | Naya Savera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गर्म वस्त्र और कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। वहां कई जरूरत मंद लोगों को कम्बल, गर्म वस्त्र और नाश्ते का वितरण किया गया। कुदेशिया फाटक के पास साईं मंदिर पर कम्बल बांटते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल पंकज अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है उसको सभी को करना चाहिए इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि जनवरी की कड़ी ठण्ड में चौथी बार कम्बल वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, शशि बाला सक्सेना, सुनील शर्मा, शैलेंद्र महरोत्रा, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, मुकेश सक्सेना, प्रीति सक्सेना, मंजू लता, वीरेंद्र सक्सेना उपस्थित रहे।