National : कश्मीर के बांदीपोरा में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, दो जवान शहीद, 3 घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक वाहन के खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवानों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने बताया कि दो सैनिकों को “मृत अवस्था में लाया गया।” उन्होंने कहा कि तीन घायलों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
घटना स्थल पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के कई जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब सेना का वाहन एक खतरनाक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना के जवान और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया।