माँ भारती के वीर सपूत और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भावपूर्ण नमन-पुष्पेन्द्र सिंह | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
“तुम मुझे खून दो…मैं तुम्हें आजादी दूँगा”
जय हिंद के जयघोष से करोड़ों युवाओं में आजादी का अलख जगाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,अभिजात राष्ट्रभक्त-आजाद हिंद फौज के संस्थापक ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस जी की 127वीं जयंती पर उनका पुण्यस्मरण एवं भावपूर्ण नमन।
नेताजी की राष्ट्र आराधना हम सभी के लिए पावन पाथेय है।
आप सभी को आज पराक्रम दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
@पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर )
#SubhasChandraBoseJayanti