Jaunpur News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई 128वीं जयंती | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कायस्थ समाज के सभी संगठनों के लोगों ने प्रातः 9 बजे संगत पंगत के राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट के मकान पर आजादी के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। कायस्थ महासभा 7235 के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि भारतीय इतिहास में सुभाष चंद्र बोस सबसे महान व्यक्ति और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थे। श्री चित्रगुप्त पूजन महासमिति जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि नेताजी का जन्म एक समृद्ध कायस्थ परिवार में 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक जिले में हुआ था। संगत पंगत राष्ट्रीय संगठन के महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारा भी नेताजी ने दिया।