Jaunpur News : बोस को याद कर डीएम व एसपी की मौजूदगी में बनी मानव श्रृंखला | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर “मानव श्रृखला” को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 कौस्तूभ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात (IPS) आयूष श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र कुमार, आर0आई0आर0टी0ओ0 अशोक श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह, बी0एस0ए0 गोरखनाथ पटेल, आर0आई0 अनुपम सिंह, प्रभारी डायल 112 सैयद हुसैन मुन्तजर, प्रभारी यातायात सुशील मिश्रा व समस्त उप निरीक्षक यातायात, पुलिस बल, यातायात, होमगार्डस व पी0आर0डी0 के जवानों  की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11.00 बजे से बी0आ0पी0 इण्टर कालेज, नगर पालिका इण्टर कालेज, जनक कुमारी इण्टर कालेज, मुक्तेशवर महाविद्यालय, रजा सिया डी0एम0 इण्टर कालेज, प्राइमरी स्कूल पुलिस लाइन, हरिहर पब्लिक इण्टर कालेज, राममनोहर लोहिया इण्टर कालेज,विर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एवं स्काउट गाईड के द्वारा “मानव श्रृखला” का निर्माण किया गया। 

श्रृखला में जनता के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया, पूरी श्रृंखला में करीब 1000 छात्रों ने भाग लिया साथ ही करीब 500 जनता के लोगों ने भाग लिया, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात जागरुकता से संबंधित शपथ दिलवायी गयी। साथ ही टीडी कॉलेज से करीब ढाई सौ एनसीसी बच्चे वॉलिंटियर्स ग्रुप में सड़क सुरक्षा में सहयोगी की भूमिका में रहे। यह मानव श्रृंखला गरीब 05 किलोमीटर तक अनेक मार्गों में शहर में बनाई गयी, इस कार्यक्रम की स्थानीय जनता द्वारा भूर-भूर प्रशंसा की गयी, साथ ही लोगों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली गयी।


*Happy New Year 2025: तेज डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें