प्रबुद्ध-प्रखर राष्ट्रवादी,देशहित के निडर प्रवक्ता,वरिष्ठ राज्यसभा सांसद रहे श्रद्धेय अमर सिंह जी की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण एवं सादर नमन-पुष्पेन्द्र | Naya Savera Network





नया सवेरा नेटवर्क

#AmarSinghBirthAnniversary

देश के दिग्गज राजनेता रहे आदरणीय अमर सिंह जी सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज,मीरगंज,जौनपुर द्वारा आयोजित “सर्वोदय-समारोह” में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि इस समारोह में देश और प्रदेश के तमाम बड़े जन प्रतिनिधि मौजूद थे।  
“सर्वोदय-समारोह” में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मा.सांसद सीमा द्विवेदी जी ने मंच से आदरणीय अमर सिंह जी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए कहा था "जिन्हें हम रोज टीवी पर देखते-सुनते और अख़बारों में पढ़ते हैं,आज हमारे घर-आँगन में उन्हें हम सबको सुनने का मौका मिला है!
“तत्कालीन लोकसभा सांसद मछलीशहर भी अपने स्वागत भाषण में बोले कि मेरे लोकसभाक्षेत्र मछलीशहर का सौभाग्य है कि आज के कार्यक्रम में माननीय अमर सिंह जी हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में आए हैं।”
स्वर्गीय अमर सिंह जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए हम सभी लोग श्रद्धापूर्वक सादर नमन कर रहे हैं।
श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#ThakurAmarSinghJayanti

'



नया सबेरा का चैनल JOIN करें