सत्ता का नियम | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सत्ता का नियम
सत्ता का नियम है
जयकारा
तमग़े उन्हें मिलेंगे
जो जयघोष में शामिल होंगे
सिर झुकाकर सलामी देंगे
युगों से
विरोध की आवाज़
हर युग में मिटाई गई
हमारे समय में भी...
जो सत्य देखेंगे
शोषण का विरोध करेंगे
बे-ख़ौफ़ होकर बोलेंगे
मारे जायेंगे
है कोई
जो विरोध भी करे
और बचा भी रहे...
वंदना
अहमदाबाद
04/12/2025