आशीर्वाद स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। शहर के नागांव (चाविंद्रा) स्थित आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल द्वारा संचालित आशीर्वाद हिंदी हाई स्कूल एवं शांति देवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया| इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी गंभीरानन्द नवनिर्माण ट्रस्ट के ब्रह्मचारी परमपूज्य स्वामी प्रेमस्वरूप चैतन्यजी महाराज उपस्थित थे| स्वामी जी महाराज द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| इस दौरान महाराज के साथ आश्रम के सेवाधारी एवं बीएनएन कॉलजे प्रो. डॉ. कुलदीप सिंह राठौर , स्वयं सिद्दी कॉलेज के प्रो. रवि एस. बिटला,डोंबीवली स्थित सक्षम ग्रुप के डायरेक्टर समीर माली, डॉ. प्रभाकर विश्वकर्मा, डॉ. बृजलाल पटेल, डिवाइन क्लासेज शिक्षक अनिल झा, उद्योगपति शोभनाथ उर्फ़ गुड्डू मौर्या, राजू मौर्या, स्वामी गंभीरानन्द नवनिर्माण ट्रस्ट के मैत्रेयी महिला परिषद की अध्यक्ष एवं संगीत शिक्षिका दीपमाला विश्वकर्मा एवं विनोद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे|
इस वार्षिकोत्सव में दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कुल 27 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने नृत्य, ड्रामा एवं गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया| इसके साथ ही बच्चों ने पिरामिड का भी शानदार प्रदर्शन किया| इन प्रस्तुतियों में लेजिम ,गणेश वंदना ,ओल्ड एज होम ,नशामुक्ति नाटक जैसे प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा सराहा गया| कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सीदाराम चौगुले एवं प्रो. डॉ. कुलदीपसिंह राठौर द्वारा स्वामीजी महाराज का परिचय दिया गया| ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्यजी महाराज द्वारा विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के बाद विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिया गया|