हर्ष व उल्लास के पावन पर्व लोहड़ी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : पुष्पेन्द्र सिंह | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
“पौष माह के अंतिम दिन की सबसे लम्बी रात,
सभी बुराई ख़त्म करे…..ये पर्व की सौग़ात
आसमान में रंग - बिरंगी उड़ती फिरें पतंग
लोहड़ी पर सबरंग,अग्नि संग भर दे नयी उमंग”
@पुष्पेन्द्र सिंह
प्रकृति और अन्नदाता किसानों के प्रति आभार एवं आनंदपूर्ण अभिव्यक्ति, हर्ष व उल्लास के पावन पर्व लोहड़ी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
नई फसल के अभिनंदन और ऊर्जा,उल्लास व उत्साह की उत्सवपूर्ण अभिव्यक्ति 'लोहड़ी' की गृह जनपद व प्रदेश वासियों एवं सभी अन्नदाता किसानों को हार्दिक बधाई।
यह पर्व सभी के जीवन को सुख,शांति,समृद्धि और आरोग्यता से परिपूर्ण करे,यही कामना है।
लोकनायक प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि ऊर्जा,उत्साह, श्रद्धा और विश्वास का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सद्भाव का वाहक बने।समाज में आरोग्यता व सद्भावना का प्रसार हो।
🪷पुष्पेन्द्र सिंह🪷
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#HappyLohri2025