National : सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली बच्चों समेत चार की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
झारखंड। रामगढ़ जिले में बुधवार की सुबह ऑटोरिक्शा के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के गोला थाना क्षेत्र में हुई। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया, ‘‘अभी तक की जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई और वाहन चालक की भी जान चली गई।