National : सबसे बड़ी पुलिस स्टेशन का शिलान्यास किया अमित शाह | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सबसे बड़ी पुलिस लाइन एवं घाटलोडिया थाने का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। गुजरात के पुलिस कर्मियों को 2-बीएचके (55 वर्गमीटर) आवास मिलेगा। 920 पुलिस परिवारों के लिए इन फ्लैटों की 13 मंजिला 18 इमारतें तैयार की जाएंगी। राज्य में शहरी पुलिस व्यवस्था की सबसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सबसे बड़ी पुलिस लाइन अहमदाबाद में बनाई जाएगी। 

इस अत्याधुनिक पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवारों को उत्कृष्ट एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें 930 कारों के लिए बेसमेंट पार्किंग, दो लिफ्ट, खुला उद्यान, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर रूफटॉप, बिजली बैकअप आदि शामिल हैं। आवश्यक सामान घर के दरवाजे पर उपलब्ध कराने के लिए टावर में 10 दुकानें भी बनाई जाएगी, जहां सब्जियां, दूध और अन्य उत्पाद जैसी रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध हों| 

भविष्य में यहां मैटीरियल, हेयर सैलून, एटीएम, अनाज पीसने वाली मिल और पुलिस परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीपीसी कैंटीन स्थापित करने की योजना है। 13 मंजिला 18 टावरों में रसोईघर, एक एनेक्सी और सामान्य शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। अन्य सुविधाओं के साथ सुसज्जित आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में नगर पुलिस व्यवस्था की सबसे बड़ी पुलिस लाइन की खासियत यह है कि इसमें इनबिल्ट पुलिस स्टेशन भी है। 18 ब्लॉकों में से एक ब्लॉक 2 मंजिलों के पुलिस स्टेशन में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

*Happy New Year 2025: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



*Happy New Year 2025: राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें