National : इलेक्ट्रिक ब्लोअर ने पूरे परिवार की ले ली जान, ठंड से बचें पर आप भी रहें सावधान | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। पांचों बेहोश मिले और उन्हें डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि इलेक्ट्रिक ब्लोअर चलाकर सोने से दम घुटने पर पांचों की मौत हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बतादे कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। एक चूक ने परिवार के 5 लोगों की जान ले ली। परिवार ठंड ने बचने के लिए इलेक्ट्रिक ब्लोअर चलाकर सोया था, लेकिन दम घुटने से पांचों मौत की नींद सो गए। सुबह जब परिवार नहीं उठा तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को बुलाकर मामले से अवगत कराया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो महिला-पुरुष और उनके 3 बच्चे बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीनगर के पांडेरेथान इलाके के शेख मोहल्ले की घटना है। रविवार सुबह घटना के बारे में पता चला। मृतक किराये के मकान में रहते थे। घटनाक्रम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया है।