Mumbai News : लल्लन तिवारी ने किया समरस फाउंडेशन के धार्मिक टेबल कैलेंडर का विमोचन | Naya Savera Network
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी समरस फाउंडेशन के धार्मिक टेबल कैलेंडर 2025 का विमोचन किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे तथा सचिव सुरेंद्र कुमार पांडे उपस्थित रहे। श्री तिवारी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था निस्वार्थ भाव से यथासंभव सामाजिक कार्य करते हुए लोगों को अच्छे काम करने की प्रेरणा दे रही है।