Mumbai News : प्रशासकीय अधिकारी शाला को मिली पदोन्नत व नये साल की शुभकामनाए | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुम्बई। महानगर पालिका के शिक्षण विभाग में श्रीमती किरण डिसिल्वा के पदोन्नत व नये साल की शुभकामनाए देने उनके कार्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक राकेश सिंह, प्रदीप सिंह साल के प्रथम दिवस पर अपनी शुभकामनाए दी। उल्लेखनीय है कि डिसिल्वा एम पूर्व में शिक्षा निरीक्षक से प्रशासकीय अधिकारी पद पर पदोन्नत हुई जिसके लिए उन्हें शुभेच्छा देने शिक्षको का भेट सिलसिला शुरु हुआ। डिसिल्वा अनुशासन प्रिय व कडक अधिकारी मानी जाती रही हैं। उनकी स्पष्ट वक्ता के रूप में पहचान बनी हुई है। श्री सिंह ने नये साल पर उपहार व शुभेच्छा देकर उनका स्वागत किया।