Mumbai News : घणसौली में 5 जनवरी को विराट शिव गुरू महोत्सव का आयोजन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुंबई। नवी मुंबई के घणसौली में विराट शिव गुरु महोत्सव आज 5 जनवरी , रविवार प्रातः 10 से 4 बजे तक 40+ क्रिकेट ग्राउंड घणसौली सेक्टर 15 में रखा गया है। जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं। इस धार्मिक आयोजन में ' भगवान शिव को अपना गुरू बनाये' विषय पर मार्गदर्शन दिया जायेगा ।मार्गदर्शन देने शिव शिष्य हरीन्दरानंद जी महराज , शिव शिष्य भैय्या अर्चित आनंद,शिव शिष्या दीदी बरखा आनंद पधार रहे हैं । शिव शिष्य परिवार नवी मुंबई ने इस आध्यात्मिक आयोजन में सभी को सपरिवार पधारने हेतु आमंत्रित किया है ।अधिक जानकारी मोबाइल 7004302601/8928416880 9060420021/7829331959 नम्बर से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है ।