Mumbai News : एसएम खान ने भाजपा का 10 हजार सदस्य बनाने का लिया संकल्प | Naya Savera Network
- 1000 बच्चों को मुफ्त नोटबुक वितरित
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जोगेश्वरी, आनंद नगर नाका के पास वार्ड क्रमांक 61 में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष एसएम खान द्वारा भाजपा का 10 हजार सदस्य बनाने का संकल्प लेते हुए 1000 बच्चों को मुफ्त नोटबुक्स वितरित किया गया । इस मौके पर अब्दुल रशीद अंसारी, मुनाहीर हुसैन, अमरचंद यादव, सुनील दुबे, रामलाल विश्वकर्मा, राजेश चौहान, आरके दुबे, पंकज शर्मा, आरिफ हयात, अनुराधा भविष्यकर समेत भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसएम खान ने इस कहा कि 10 हजार भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाने का हमारा संकल्प जल्द पूरा हो जाएगा और हर साल हजारों बच्चों को मुफ्त नोटबुक वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।