Jaunpur News : जनता को ठगने का कार्य कर रही बीजेपी

धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत इटैली गांव में राज नारायण कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में ग्राम प्रधान रागिनी यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर स्वागत समारोह एवं कम्बल वितरण समारोह में मछलीशहर सासंद प्रिया सरोज बतौर मुख्य अतिथि ने गांव के गरीब किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा गरीबों से दूर होती जा रही है। सरकार गरीबों के लिए अलग और पैसे वालों के लिए अलग-अलग शिक्षा की व्यवस्था कर दी है। बीजेपी जहां जिस के साथ रहती है, डसने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि बीजेपी ठगों जैसा कार्य करती है। जिसको भी साथ लेती है, उसी का सफाया करती है। गरीबों को राशन देकर महंगाई बढ़ा देती है। प्रदेश में तेल, अरहर दाल, पेट्रोल, डीजल आदि के दाम आसमान छू रहे हैं। इनके बहकाने में आप लोग न आये। आप सबको कुछ पैसा देकर भ्रमित कर वोट ले लेती है। चारों तरफ ठेकेदारी प्रथा लागू कर दिया है। आरक्षण समाप्त कर रही है। बाद में इस शीतलहरी में गरीबों में 300 कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान अनिल यादव, भगवती सरोज, डॉ हरीराम, कृपाशंकर यादव (मास्टर), कमला यादव, ऋषि यादव आदि लोगों की उपस्थिति रहे। संचालन अर्जुन राय ने किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक मनोज यादव ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।

*Happy New Year 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें