Jaunpur News : हर्षोल्लास के साथ जनपद में मना 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस | Naya Savera Network
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए युवा मतदाताओं को दिया गया मतदाता पहचान पत्र
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगोली, पोस्टर, स्लोगन व मेहंदी के माध्यम से लोगों को किया गया प्रेरित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूरे जनपद में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र और मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थित अतिथिगण को अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर तथा मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर व कैप पहनाकर स्वागत किया गया।
अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने आये हुए लोगों का स्वागत किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। टी डी इन्टर कालेज व जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के उदबोधन का सजीव प्रसारण किया गया तथा उनके उद्बोधन को सुना गया। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नये बने मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किया गया तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सदर विधानसभा से मीरा मौर्या, जया साहनी, मल्हनी विधानसभा से सोनी यादव, संध्या श्रीवास्तव, जफराबाद विधानसभा से अंगद कुमार,खुशबू यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
अब तक स्वीप कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न संस्थाओ व प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया, और मतदाता जागरूकता शुभंकर तैयार करने वाले कलाविद रविकान्त जायसवाल व मतदाता जागरूकता गीत के गायक पंकज सिन्हा, शैली गगन को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व नगर के बी0 आर0 पी0 इ. कॉलेज, शिया इन्टर कालेज, राजा श्री कृष्ण दत्त इ. का., सरस्वती बाल मंदिर इ कॉलेज, जनक कुमारी इ कॉलेज, टी डी इ. कॉलेज , नगर पालिका इ. कॉलेज, मोहम्मद हसन इ. कॉलेज, श्रीमती गुलाबी देवी बालिका इन्टर कालेज, जीजीआईसी, नगर पालिका बालिका इ. का. आदि विभिन्न कालेजों के छात्र छात्राएं अपने कालेज से मतदाता जागरूकता रैली लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहाँ पर थीम- ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’’ विषय पर-रंगोली, मेंहदी, पोस्टर स्लोगन, प्रतियोगिता आयोजित हुई। अतिथियों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये रंगोली, पोस्टर, स्लोगन व मेहंदी का अवलोकन किया तथा सराहना किया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की स्थापना हुई थी। इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के द्वारा निष्पक्ष रूप से पूरे भारत में निर्वाचन का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, विशेषकर युवा व महिला मतदाताओं को निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील भी की। अधिकारियों, छात्र/छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित समस्त लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024 के लिए सम्मानित किया जाने पर उपस्थित सभी ने जिलाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
आभार प्रधानाचार्य डा0 एस. पी. सिंह ने व्यक्त किया। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने किया।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वि0एवं रा0 / उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा व निधि शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य डा जंग बहादुर सिंह विभिन्न कालेज के प्रधानाचार्य व अधिकारियों कर्मचारियों, शिक्षक सहित विभिन्न कालेजों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News