Jaunpur News : ​पाकिस्तान की जेल में बंद व्यक्तियों के परिजन सांसद से मिले | Naya Savera Network

जेल से रिहा कराने के लिए दिया ज्ञापन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय डाक बंगले में डा. विनोद बिंद सांसद भदोही का गुरुवार को हुआ भव्य स्वागत। स्वागत समारोह में बिंद समाज व भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो लोगों भाग लिया। स्वागत समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बिन्द समाज के लोग अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि वह पढ़ कर आत्मनिर्भर बन सके और देश का नाम रोशन कर सके। इस दौरान नंदापुर बसीरहा गांव की कुछ बिंद परिवार की महिलाओं ने सांसद से मिली और अपने-अपने पति को पाकिस्तान के जेल से छुड़वाने के लिए न्याय की गुहार लगाई जिसमें हिरावती बिन्द के पति विनोद बिन्द, पार्वती देवी के पति घुरहू बिन्द, कुसुम के पति लालमणि बिन्द व अनीता के पति सुरेश कुमार बिन्द को पाकिस्तान के जेल में तीन साल से बंद पति को छुड़वाने की लगाई गुहार सौंपा ज्ञापन। सांसद ने कहा मैं पूरी कोशिश कर अपने इन भाइयों को छुड़वाने का भरपूर करूंगा प्रयास ताकि मेरे भाइयों को न्याय मिल सके। स्वागत में कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ आरबी चौहान ने को बुके देकर एवं माल्यार्पण कर किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन संजय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान राज कृष्ण शर्मा, बेलवा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौहान, डॉ रामचंद्र बिन्द,  रंजीत चौहान, गिरजा  सरोज, मेहीलाल गौतम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मछली शहर, संतोष तिवारी, प्रधान मृत्युंजय बिन्द, सुनील बिन्द, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*Happy New Year 2025: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें