Jaunpur News : अटल बिहारी से जुड़ी स्मृतियों का होगा संकलन : सीमा द्विवेदी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे जिनके पास अटल जी के साथ साझा किये गये किसी क्षण की स्मृति या कागजी माध्यम जैसे पेपर कटिंग, किताब पर दिया गया ऑटोग्राफ या अन्य कोई कागज जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अटल जी से सम्बद्ध है या स्मृति का ऑडियो क्लिप, विडियो क्लिप उपलब्ध है।
पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जाएगा जो प्रत्यक्ष रूप से अटल जी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी या संघ के किसी अनुसांगिक संगठन में कार्य किये हों, उन्हें सूचीबद्ध कर सम्मानित करने का कार्य करेंगे। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत अटल जी पर लिखे गये लेखों, पुस्तकों को एकत्रित कर सूचीबद्ध किया जायेगा। तदोपरान्त इनमें से चुनी हुई जानकारी हम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 के बीच जिले में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले के प्रबुद्धजन, सूचीबद्ध विशिष्ट जन एवं अटल जी के सभी प्रसंशकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सुनील तिवारी आमोद सिंह उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News