नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर समता विचार मंच जौनपुर इकाई की महिला काव्य गोष्ठी डॉ मधु पाठक के संयोजन में तथा अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ सुमन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ पूनम श्रीवास्तव एवं डॉ सुषमा मिश्रा रहीं।
यह काव्य गोष्ठी शाम 4 बजे से 5. 30 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही अर्चना चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन और वाणी की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ मधु पाठक द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ मधु पाठक ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन को सुंदर और सफल बनाया। जिसमें डॉ सुषमा मिश्रा ने 'विरह वेदना की ', डॉ पूनम श्रीवास्तव ने 'मंदोदरी', डॉ सुमन सिंह ने 'गुलमोहर', डॉ रीना श्रीवास्तव ने 'हिन्दी देश का हृदय', डॉ रेनू राय ने 'जो चुपके से', चेतना प्रकाश ने 'गुरु', डॉ मधु पाठक ने 'ऐ भारत की संतान सुनो ', रचना पढ़ी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रीना श्रीवास्तव ने किया।
0 टिप्पणियाँ