Jaunpur News : संघर्षों पर विजय प्राप्त करने वाला ही असली विजेता : विपिन सिंह | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। संघर्षों पर विजय प्राप्त करने वाला ही असली विजेता होता है। गांव में रहने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। भारतीय खिलाड़ी जिस तरह से पूरी दुनिया में देश का परचम लहरा रहे हैं, उसे देखते हुए नवोदित खिलाड़ियों को पूरी तरह से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मड़ियाहूं अडियार गांव स्थित खरका का मैदान में आयोजित 49वे सर्वोदय ट्रॉफी 2025 , क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन राजेश सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत तो होते रहते हैं, परंतु पूरी ताकत के साथ मुकाबला करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि मेरा एक ही सपना है और मैं बचपन से एक ही सपना देखते आ रहा हूं कि मेरे मड़ियाहूं के बच्चे, मेरी बहने खेल में आगे आए और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे क्षेत्र हमारे जिले का नाम रोशन करें। मेरा एक ही यहां उपस्थित सभी नौजवान साथियों से और बहनों से प्रार्थना है कि आप लगातार आगे बढ़े। आयोजन समिति के अध्यक्ष देव उपाध्याय ने युवाओं के लिए हमेशा खड़े रहने वाले विपिन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि यहां का युवा आपको अपना रोल मॉडल मानता है। युवाओं के प्रोत्साहन की दिशा में आप द्वारा किए जा रहे कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए कम है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, मनीष उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, संजय उपाध्याय, सतीश उपाध्याय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |