Jaunpur News : राजमणि चुने गए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष | Naya Savera Network

  • दिनेश पान्डेय महामंत्री एवं संजय कुमार मीडिया प्रभारी निर्वाचित
  • विजयी उम्मीदवारों को अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर मनाया जीत का जश्न
एएच अंसारी
केराकत, जौनपुर।
तहसील बार एसोसिएशन केराकत के अध्यक्ष, महामंत्री व मीडिया प्रभारी पद पर शुक्रवार को शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल चुनाव सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग समिति के कुंवर बहादुर यादव एडवोकेट, सुबाष चन्द्र शुक्ल एडवोकेट व अरविन्द कुमार एडवोकेट के  संचालन के मतदान हुआ। कुल 138 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर राजमणी यादव एडवोकेट निर्वाचित घोषित किये गये। मतगणना परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर राजमणी  यादव एडवोकेट अपने प्रतिद्वन्द्वी सुरेश राम एडवोकेट को 21 मतों के अंतर से पराजित कर निर्वाचित घोषित किये गये। राजमणी यादव को 76 मत मिले वहीं पराजित उम्मीदवार सुरेश राम एडवोकेट को 55 मत मिले। 3 मत नोटा पर होने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया। इसी प्रकार  महामंत्री पद पर हुए कांटे के संघर्ष में दिनेश पान्डेय एडवोकेट अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी हिरेन्द्र यादव एडवोकेट को मात्र 3 मतों के अंतर से पराजित कर महामंत्री निर्वाचित घोषित किये गये जहां दिनेश पान्डेय एडवोकेट को 47 मत मिला, वहीं पराजित उम्मीदवार हिरेन्द्र यादव एडवोकेट को 44 मत मिला, जबकि तीसरे नंबर पर रहे पराजित उम्मीदवार राजवंत एडवोकेट को 43 मत मिला। इसी प्रकार मीडिया प्रभारी पद पर हुए मतदान के मतगणना परिणाम में संजय कुमार एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वन्दी उम्मीदवार अनुपमा शुक्ला एडवोकेट को 31 मतों के भारी अंतर से पराजित कर मीडिया प्रभारी पद पर निर्वाचित घोषित किये गए। संजय कुमार को 82 मत मिला वहीं अनुपमा शुक्ला एडवोकेट को 51 मत मिला। एक मत नोटा पर होने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया। चुनाव परिणाम आते ही विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी और लोगों ने विजयी उम्मीदवारों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अधिवक्ताओं के सम्मान की होगी रक्षा : राजमणी यादव
केराकत, जौनपुर। नव निर्वाचित तहसील बार एसोसिएशन केराकत अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित का ध्यान रखने के साथ उनके सम्मान की रक्षा की जायेगी तथा साथ ही वादकारियों के हित को देखते हुए बार बेंच में सामंजस्य स्थापित बनाए रखने का भी मेरा पूरा प्रयास होगा। इसी प्रकार बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री दिनेश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अधिवक्ताओं के सम्मान की जब भी कोई बात होगी तो उनके सम्मान की रक्षा करने से हम पीछे नहीं हटेगे। इसी प्रकार नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी संजय कुमार एडवोकेट ने कहा कि तहसील बार एसोसिएशन के सभी कार्यवाही को सभी अधिवक्ता बंधुओं व सभी मीडिया बंधुओं को समय से सूचना उपलब्ध कराई जायेगी।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने तहसील बार एसोसिएशन केराकत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट, महामंत्री दिनेश पान्डेय एडवोकेट व मीडिया प्रभारी संजय कुमार एडवोकेट को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि बार बेंच आपसी सूझबूझ के साथ आपस में सामंजस्य बनी रहे, जिससे वादकारियों का हित हो सके।


Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु  की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork
Ad


*Happy New Year 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें