Jaunpur News : सेवानिवृत्त कर्नल की लोगों ने किया भव्य स्वागत | Naya Savera Network
रामपुर, जौनपुर। क्षेत्र के चकमहनी गांव निवासी जयशंकर प्रसाद मिश्र भारतीय सेना से 4 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद 6 जनवरी को अपने पैतृक आवास चकमहनी आने पर गांव के लोगों सहित क्षेत्रीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। सबसे पहले क्षेत्र के सिहोरीवीर से सैकड़ों की संख्या में देश के सच्चे नायक कर्नल जयशंकर प्रसाद का माल्यार्पण कर पुष्पवर्षा करते हुए गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी के बीच गोपालापुर बाजार होते हुए चकमहनी गांव पहुंचे। इस बीच भारत माता की जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कर्नल के पैतृक आवास पर आयोजित सेवानिवृत्त स्वागत समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों ने सेवानिवृत्त कर्नल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। कर्नल जयशंकर प्रसाद मिश्र ने पूरे 38 वर्षों तक भारतीय सेना के गौरव के रूप सेवा दिया और हिमाचल प्रदेश से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त कर्नल के दो पुत्र है मेजर विवेक मिश्र व लेफ्टिनेंट विमल मिश्र देश के सेवा में कार्यरत हैं। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेश पाठक, घनश्याम दुबे, रामकबाल दुबे, चन्द्रशेखर पटेल, विजय यादव प्रधान, विमल दुबे, सुरेश दुबे, सुनील पाल सहित बहुत लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News