नया सवेरा नेटवर्कमुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक, डा0 कौस्तुब द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक मय हमराह ब0उ0नि0 अरविन्द यादव मय हमराह कर्मचारीगण के थाना हाजा से रवाना होकर मा0 न्यायालय ACJM-1 जनपद जौनपुर द्वारा जारी गिरफ्तारी व उदघोषणा मु0नं0 2802/99 स्टेट बनाम अमृतलाल धारा 7/16 PF एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभि0गण 1. प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 अमृतलाल 2.कृष्ण मोहन पुत्र स्व0 अमृतलाल की तलाश व माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे अभियुक्तगण के घर गया तो मौजूद मिले जिन्हे माननीय न्यायालय आदेश से अवगत कराते हुए नियमानुसार 9 जनवरी को गिरफ्तार कर थाना हाजा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|