Jaunpur News : द मर्सी क्लब ने हॉकरो को दिया गर्म कपड़ा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हाकरों को मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने स्वेटर वितरित किया हाशमी ने कहा कि प्रत्येक मौसम में हमारे हॉकर भाई प्रतिदिन सुबह हमारे दरवाजे पर अखबार लेकर पहुंचते जिन मौसमों में हम घर के बाहर नहीं झांकते उन विषम परिस्थितियों में भी हॉकर हम तक अखबार के माध्यम से खबर पहुंचाते है हाशमी ने कहा कि प्रिंट मीडिया के माध्यम से जो खबर हमे प्राप्त होती है ओ एक विशेष वक्त पर साक्ष्य का भी काम करती है हमे अखबार प्रतिदिन पढ़ना चाहिए जिसमें हमे आस पास की सटीक खबरें मिलती है और मात्र एक अखबार की खरीदारी से हम अपने क्षेत्र के हॉकर बंधुओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बना सकते है।
समाचार पत्र अभिकर्ता अमलदार सिंह ने कहा एजाज भाई द्वारा किया गया समस्त कार्य समाज हित में होता है और यकीनन जरूरतमंद लाभान्वित होते है उक्त अवसर परमुख्य सहयोगी क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्या, सदस्य दिलबहार, रामचन्द्र राजभर, समर बहादुर सिंह, रामलाल यादव, लंबरदार सिंह, दुर्गेश मिश्रा, जिलेदार सिंह, नन्हकू सरोज आदि लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News