Jaunpur News : सैकड़ों श्रद्धालुओं संग महाकुम्भ के लिये प्रस्थान किये समाजसेवी अमृत लाल विधायक ने दिखायी हरी झण्डी | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पिपरिया नेवढ़िया गांव निवासी युवा समाजसेवी अमृत लाल पटेल ने 5 सौ से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रयागराज के संगम तट पर महाकुम्भ में स्नान करने के लिये प्रस्थान किया। इसी बीच श्री पटेल ने अखबार बेचने वाले विकलांग सुरेन्द्र गौतम जिसका एक हाथ और एक पैर नहीं है, को एक साइकिल विधायक डा० आर०के० पटेल के हाथों से दिलवाया। इस दौरान विधायक डा० पटेल ने समाजसेवी अमृत लाल पटेल के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुये सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग सुरक्षित यात्रा करने के साथ स्नान करते हुए भी विशेष ध्यान रखें और सुरक्षित घर वापस आइये। वहीं समाजसेवी अमृत लाल पटेल के साथ उनके सहयोगियों में उदय पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुनिता पटेल, सुरेश पटेल, सोनू गुप्ता, राजू दूबे, संजय पटेल, नेवढ़िया क्षेत्र के पत्रकार शिवम सिंह, आशीष मौर्य, चन्द्रशेखर पटेल, सुनील पाल, चन्द्रशेखर यादव, राम सूरत राजभर आदि महाकुम्भ के लिये प्रस्थान किये। बताते चलें कि प्रयागराज संगम पहुंचते ही समाजसेवी अमृत लाल पटेल सभी श्रद्धालुओं को जलपान के बाद स्नान कराकर भोजन कराने के बाद रात्रि में घर वापस आये। वहीं इस नि:शुल्क एवं सराहनीय कार्य की चर्चा नेवढ़िया क्षेत्र के लगभग सभी गांव में चल रही है।






*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठु​कराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें