Jaunpur News : सड़क सुरक्षा के प्रति चलाया गया जन-जागरूकता अभियान | Naya Savera Network
जौनपुर। परिवहन आयुक्त लखनऊ द्वारा प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों/मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना सीटबेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालको को पुष्प देकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया और उन्हें भविष्य में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट लगाने के निर्देश दिए गए। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में यात्रीकर/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा अभियान का संचालन किया गया। उक्त अवसर पर समस्त प्रवर्तन कार्मिक मौजूद रहे।