Jaunpur News : ट्रायल के लिये आनलाइन आवेदन करें महिला-पुरूष क्रिकेट खिलाड़ी | Naya Savera Network
जौनपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के यूपीसीए के लिये जौनपुर के सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष क्रिकेट खिलाड़ी जो अण्डर-14, 15 बालिका, 16, 19, 23 एवं सीनियर आयु वर्ग के लिये ट्रायल देना चाहते हैं, उनको पंजीकरण फार्म केवल आनलाइन पर बीते 31 दिसम्बर 2024 से भरे जा रहे हैं। आनलाइन पंजीकरण फार्म भरने के उपरांत फीस जमा करने के लिये सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को मिली रसीद के साथ सम्पर्क कर अपने पंजीकरण फार्म की अनिवार्यता पूरी करनी होगी। सभी प्रक्रियाओं का पूरा किये बिना किसी भी खिलाड़ी का फार्म पूर्ण नहीं होगा तथा ऐसे फार्म निरस्त हो जायेंगे जिन्होंने अनिवार्यता पूर्ण नहीं की होगी। इस आशय की जानकारी क्रिकेट सोसायटी आफ जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकरण फार्म को पूर्ण करने का स्थान टीडी महाविद्यालय क्रिकेट ग्राउण्ट है जहां उनके अलावा कुलदीप सिंह से सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News