Jaunpur News : ईडब्ल्यूएस सरलीकरण के लिये विभिन्न संगठनों ने सौंपा ज्ञापन | Naya Savera Network
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सामान्य वर्ग के विशेष रूप से आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर लोगों के लिए जो सरकार ने योजना संचालित की है, उसमें कुछ महत्वपूर्ण संशोधन हेतु सेंगर क्षत्रिय समाज संगठन वाराणसी मंडल प्रभारी साहब सिंह सोमवंशी एवं क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डा. जयसिंह राजपूत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। बताया गया कि इस योजना के तहत जो समस्याएं आती हैं, उसके सरलीकरण हेतु 11 बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण किया गया जिससे आने वाले समय में इस योजना का लाभ सरलता से लिया जा सके। इस अवसर पर क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष सभाजीत सिंह, ऋषि वंशी, राम प्रज्वलित सिंह, अजय सिंह एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News