नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। महाकुंभ में हुए भगदड़ में जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के इटाएं बाजार के बगल पुरवा गांव निवासी दो महिलाओं की भी मौत होने की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौनी अमावस्या के अवसर पर दोनों महिलाएं स्नान के लिए गईं थी लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रही। समाचार लिखे जाने तक डेड बॉडी गांव में नहीं पहुंची थी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी रामपत्ती देवी पत्नी धर्मराज राजभर और रीता देवी पत्नी पंकज राजभर स्नान करने के लिए मंगलवार की रात परिजनों के साथ गईं थी। भगदड़ में दब जाने के कारण दम घुटने से मौत होने का समाचार मिला है। परिजनों के अनुसार पोस्टमार्टम हो गया है।
0 टिप्पणियाँ