Jaunpur News : भीमपुर रजवाहा पर पुल निर्माण के लिए एसडीएम को दिया पत्रक | Naya Savera Network
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर बिठुआकला रेलवे क्रॉसिंग 23-एसी से 100 मीटर दक्षिण स्थित नहर पर पुल निर्माण के लिये गुरुवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सम्बोधित पत्रक एसडीएम योगिता सिंह को सौंपा। ग्रामीण किसानों ने शारदा सहायक खंड 36 भीमपुर रजवाहा के भलुवाही स्थित रेलवे क्रॉसिंग 23 एसी के दक्षिण बिंद बस्ती में आवागमन के लिये नहरपर पुल बनाने की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार पुलिया जर्जर हो जाने से बुजुर्ग बच्चों एवं महिलाओं को घर से बाहर आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम योगिता सिंह ने ज्ञापनधारियों को आश्वासन दिया कि पत्रक उचित स्थान पर भेज दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार बिंद, रामअवध, सोनू, राकेश, मुन्नू, सुबास सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News


