Jaunpur News : जानिए कब है माता शीतला का श्रृंगार महोत्सव | Naya Savera Network
जौनपुर। पूर्वांचल की प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता शीतला चौकियां धाम का श्रृंगार महोत्सव 23, 24, 25 जनवरी को होगा। प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने से रात्रि 9 बजे तक दर्शन पूजन श्रद्धालु कर सकेंगे। श्रृंगार महोत्सव का शुभ उद्घाटन 23 जनवरी को शाम 6 बजे होगा। समस्त कार्यक्रम का आयोजन श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा जिसमें मंदिर की भव्य सजावट, श्रृंगार भजन संध्या प्रसाद भंडारा आदि शामिल होगा। महोत्सव में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव सहित कई मंत्री अधिकारी शामिल होंगे। चौकियां मंदिर के मंहत विवेकानंद विवेक गुरुजी ने बताया कि कोलकाता के अच्छे कारीगरों द्वारा दिव्य सजावट किया जाएगा। श्रृंगार महोत्सव का सारा खर्च श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाता हैं जो भी भक्त श्रृंगार महोत्सव भंडारा में सहयोग स्वेच्छा से करना चाहते हैं मंदिर ट्रस्ट के एकाउंट नंबर पर सहयोग कर सकते है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास पंडा, प्रबंधक अजय पंडा, पुजारी लल्लन पंडा, माता के भक्त बच्चा भईया एडवोकेट ने भक्तों से महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News