Jaunpur News : सिझवारा राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का महामुकाबला सम्पन्न | Naya Savera Network

केराकत को परास्त करके खैराबाद बना विजेता
अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता को दी ट्राफी
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के बैनर तले राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का महामुकाबला सिझवारा केराकत बनाम खैराबाद के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गौरव ईंट उद्योग व प्रधान प्रतिनिधि बब्बू सिंह व विशिष्ठ अतिथि कृष्ण कुमार यादव (विक्की), हेमंत सिंह व जीवन ज्योति प्रबंधक चंद्रसेन गुप्ता ने फीता काटते हुय खिलाड़ियों का परिचय करके राष्ट्रगान के बाद मैच को प्रारंभ कराया।
फाइनल मुकाबला खेलने मैदान में उतरी दोनों टीमें प्रतियोगिता के पहले हाफ में अपना उम्दा प्रदर्शन किया। पहले हाफ के 15 मिनट के बाद खैराबाद की टीम ने एक गोल दाग प्रतियोगिता में 1-0 से मजबूत पकड़ बनाई।
वहीं खेल के दूसरे हाफ में जहां खैराबाद की टीम खिताब जीतने के मकसद से उतरी तो वहीं केराकत की टीम मैच में एक गोल दाग मैच को बराबरी करने के उद्देश्य से मैदान में उतरी। खेल में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खैराबाद की टीम ने केराकत को दूसरे हाफ में एक भी गोल दागने में रोकने में सफल रही और प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 1-0 से केराकत को परास्त कर खैराबाद की टीम ने ट्राफी अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ एलएडी टीवी मिली तो वहीं प्रतियोगिता में उपविजेता रही। टीम को भी चमचमाती ट्राफी के साथ कूलर दिया गया। प्रतियोगिता बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खैराबाद की टीम के खिलाड़ी मेंहदी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। प्रतियोगिता में मनीष निषाद, मास्टर संतराम, प्रदुम्न यादव रेफरी रहे। वहीं रुपेश गिरी, नवनीत यादव, आशीष निषाद, पारसनाथ व स्वतंत्र यादव निर्णायक मण्डल रहे।
मंचासीन अतिथियों में उपाध्यक्ष अरविन्द, संतराम निषाद, कयाम खान, वेदप्रिय साहू विशाल, राजेश यादव मिश्रा, फौजी सुबास यादव रहे। मैच का संचालन विनोद साहू, विरेंद्र यादव व संजय कसौधन ने संयुक्त रूप से किया। सिझवारा गांव का ऐतिहासिक मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। समय—समय पर दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते देखा गया। अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान सिझवारा अखिलेश मौर्या ने किया। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी एवं पत्रकार राजेश साहू राजू ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


*Happy New Year 2025: वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें