Jaunpur News : क्रिकेट देखने निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता | Naya Savera Network
अनहोनी की आशंका
पी. दुबे
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के भिदुना गांव में घर से क्रिकेट मैच देखने निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की है। भिदुना गांव निवासी रविंद्र गौतम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र सूरज गौतम उर्फ रोहित की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह बीते 2 जनवरी को शाम 4 बजे बगल के गांव मीरपुर भटहर में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच देखने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नही लौटा। स्वजनों ने गांव सहित अन्य पड़ोस के गांवों, नाते-रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही से भी कोई सुराग नही लग सका। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर स्वजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करते हुए खोजबीन करने की मांग की हैं। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के भिदुना गांव में घर से क्रिकेट मैच देखने निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की है। भिदुना गांव निवासी रविंद्र गौतम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र सूरज गौतम उर्फ रोहित की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह बीते 2 जनवरी को शाम 4 बजे बगल के गांव मीरपुर भटहर में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच देखने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नही लौटा। स्वजनों ने गांव सहित अन्य पड़ोस के गांवों, नाते-रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही से भी कोई सुराग नही लग सका। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर स्वजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करते हुए खोजबीन करने की मांग की हैं। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News