Jaunpur News : आजाद हिन्द इलेक्ट्रोपैथिक इन्स्टीट्यूट में मना डॉ. काउंट सीजर मैटी का जन्मदिवस | Naya Savera Network
जौनपुर। नगर के सीहीपुर मुरादगंज स्थित आज़ाद हिन्द इलेक्ट्रोपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट में डॉ. काउंट सीजर मैटी का जन्मदिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ. मोहम्मद आयूब ने की। इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव ने इलेक्ट्रोपैथिक के गुणों एवं औषधियों के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रोपैथिक औषधियों का है, क्योंकि ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है जिससे संक्रामक रोग फैल रहे हैं। इलेक्ट्रोपैथिक औषधियां रस और रक्त को शुद्ध करती है और कोई संक्रमण बीमारी होती है तो सर्वप्रथम रक्त व रस दूषित होता है। इलेक्ट्रोपैथिक के चिकित्सक अपनी विधा से रस व रक्त को शुद्ध करके बीमारी से मुक्त कराते हैं। कार्यक्रम में डॉ. संतोष, डॉ. रवीन्द्र नाथ व डॉ. रवि मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ. लालमणि विश्वकर्मा, उप प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, एचओडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. राजमणि प्रजापति, डॉ. शैलेश यादव, डॉ. शुभेंद्र सविता, डॉ. सुनील, जंग बहादुर यादव आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. लालमणि विश्वकर्मा ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News