Jaunpur News : तहसील बार एसोसिएशन की चुनावी सियासत गरमाई | Naya Savera Network
- अध्यक्ष पर आमने सामने तो महामंत्री पर हुई त्रिकोणीय भिड़ंत शुरु
ए.एच. अंसारी
केराकत, जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन केराकत के मीडिया प्रभारी पद पर नामांकन दाखिल करने वाली अनुपमा शुक्ल एडवोकेट का पर्चा निरस्त किये जाने से मीडिया प्रभारी पद पर संजय कुमार निर्वाचित घोषित किये गये।अब आगामी दस जनवरी को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों के बीच सीधी आमने सामने भिड़ंत होगी तो वही महामंत्री पर तीन लोगों चुनावी दंगल में डटे रहने से त्रिकोणीय चुनावी संघर्ष छिड़ गया है। चुनाव आयोग समिति के कुंवर बहादुर यादव एडवोकेट,सुबाष चन्द्र शुक्ल एडवोकेट व अरविन्द कुमार एडवोकेट के अनुसार मीडिया प्रभारी पद पर व कार्य कारिणी पद पर नामांकन दाखिल करने वाली अनुपमा शुक्ल एडवोकेट के दाखिल दोनों पर्चों को निरस्त कर दिया गया। चुनाव आयोग समिति का कहना था कि एक व्यक्ति एक साथ दो पदों पर चुनाव नहीं लड़ सकता। आज नामांकन वापसी का दिन भी था। किन्तु अनुपमा शुक्ला एडवोकेट ने अपने किसी पर्चे को वापस नहीं लिया और न ही कोई हलफनामा ही दिया। ऐसी दशा में उनका दोनों पर्चा निरस्त करने के अलावा चुनाव आयोग के पास कोई रास्ता ही नहीं बचा था। अब अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार राजमणी यादव एडवोकेट व सुरेश कुमार राम एडवोकेट के बीच चुनावी दंगल होना निश्चित है। इसी प्रकार महामंत्री पद पर दिनेश पान्डेय एडवोकेट, हिरेन्द्र यादव एडवोकेट व राजवंत एडवोकेट के बीच चुनावी संघर्ष होना तय हो गया है। इस समय पड़ रही भीषण ठंड भरे मौसम में तहसील बार एसोसिएशन केराकत के अध्यक्ष व महामंत्री पद के चुनाव को लेकर चुनावी माहौल काफी गर्म हो चला है। अभी से लोग मतदाताओं को अपने पाले में करने हेतु साम, दाम, दण्ड व भेद हर हथकंडा अपनाने में लोग देखे जा रहे हैं। तहसील केराकत में 138(अधिवक्ता) मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा। यह तो दस जनवरी को होने वाले मतदान का परिणाम ही बतायेगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News