Jaunpur News : भगेलू राम सेठ जी को गहना कोठी परिवार ने दी श्रद्धांजलि | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नैनं छिन्दति शस्त्राणि, नैनं दहति पावक:, न चैनं क्लेदयन्त्यापो, न शोषयति मारूत:... गहना कोठी परिवार ने अपने दादाश्री भगेलू राम की 33वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस मौके पर पुत्रवधू श्रीमती विमला सेठ (धर्मपत्नी स्व. रामजी सेठ), पौत्रगण विवेक सेठ (मोनू), विनीत सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ, पौत्री वैशाली सेठ, दामाद विशाल आनंद सेठ ने दादाश्री भगेलू राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौरतलब हो कि गहना कोठी के संस्थापक भगेलू राम सेठ जी थे। आज उनका लगाए पौधे को सींचकर उनके परिवार ने जौनपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में एक बड़ा पेड़ बनाने का काम किया है, इस पेड़ की छाया में लगभग सैकड़ों परिवारों की रोजी रोटी चल रही है। इतना ही नहीं गहना कोठी परिवार सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।




नया सबेरा का चैनल JOIN करें