Jaunpur News : तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ वांछित गिरफ्तार | Naya Savera Network
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के केड़वारी गांव से एक वांछित अभियुक्त को एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त केडवारी गांव में मौजूद है। प्रभारी निरीक्षक एसआई भाई लाल सोनकर, कांस्टेबल अनुज प्रताप और राजेंद्र प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचकर रात 11:30 बजे के लगभग केड़वारी गांव से आनंद यादव उर्फ नाटे पुत्र अमरनाथ यादव निवासी देवापार थाना मड़ियाहूं को एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक हजार नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली लाए, जहां से आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उसका चालान न्यायालय भेजा गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News