Jaunpur News : पियक्कड़ पति से परेशान पत्नी पहुंची थाने | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। पियक्कड़ पति से परेशान पत्नी ने सिकरारा थाने पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि उसकी शादी हुए 8 बरस बीत गए। उसके दो बच्चे भी हैं। पियक्कड़ पति प्रतिदिन दारू पीकर आए दिन प्रताड़ित करता है। गाली-गलौज करता है। कृपया मेरी मदद करने की कृपा करें। पीड़ित महिला की बात सुनते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह तत्काल शराबी पति को हिरासत में लिया और उसे समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस पर शराबी ने कहा कि सर जीवन में अब कभी भी शराब नहीं पीयेंगे। बताते चलें कि सिकरारा थाने की कमान जब से थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को मिली है तभी से उनके द्वारा दर्जनों पुराने विवाद को निपटाया गया है। उक्त शराबी पति-पत्नी का विवाद भी उनके द्वारा सुलझा दिया गया जिससे क्षेत्र में उनकी सराहना की जा रही है।