Jaunpur News : मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने लिया जायजा | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सतहरिया पुलिस चौकी के पास बने सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत मुंगराबादशाहपुर में बने होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही निर्देशित किया कि सड़कों पर जाम न लगने पाये तथा अतिक्रमण न होने पाये। सड़कों के किनारे बेवजह वाहन खडे न रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जल्द ही सीडा में सड़क, नाली, लाइट सहित अन्य जो अवशेष कमियां हैं, उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उद्यमियों को नया उद्यम लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कपिलमुनि वैश्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अध्यक्ष आईआईए बृजेश यादव, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्या, उपाध्यक्ष आशीष यादव, महासचिव गुलाब चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य उद्यमी, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।




*Happy Republic Day 2025: बीएसए कार्यालय जौनपुर के एकाउंटेंट (लेखा विभाग) रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें