Jaunpur News : जौनपुर के कई थाने के प्रभारी रहकर अपराधियों का कसा था नकेल | Naya Savera Network
- निरीक्षक आदेश त्यागी का नाम सुनते ही अपराधियों को सताने लगा था एनकाउंटर का भय
पंकज राय
जौनपुर। जिले में एक नाम था निरीक्षक आदेश त्यागी का जो जनपद के लाइन बाजार, शाहगंज थाने के प्रभारी और एसओजी प्रभारी रह चुके हैं। इनकी कार्य कुशलता और अपराधियों पर नकल करने की एक अलग ही पहचान थी जिस भी थाने पर इनकी तैनाती होती थी वहां के अपराधी भूमिगत हो जाते थे या तो क्षेत्र छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र को अपना निवास बना लेते थे। यह अपराध करने वालों के प्रति जितने ही सख्त थे उतने ही ईमानदार एवं नेक लोगों के लिए बेहद सरल थे। जिस भी थाने पर इनकी तैनाती होती थी वहां थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में एनकाउंटर का भय सताने लगता था। शासन स्तर से मुख्यमंत्री के प्रशस्ति पत्र एवं वीरता पदक से सम्मानित होने वाली सूची में सम्मिलित होने की जानकारी जैसे ही जनपदवासियों एवं शुभचिंतकों को हुई लोगों द्वारा निरीक्षक आदेश त्यागी को उनके मोबाइल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं मुलाकात कर शुभकामनायें देने में जुटे रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News