Jaunpur News : चौकी प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान | Naya Savera Network
पंकज राय @ नया सवेरा
मुफ्तीगंज, जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज पुलिस ने मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट, गाड़ी पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे वाहनों से चालान किया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेश और प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के दिशा-निर्देश पर मुफ्तीगंज पुलिस चौकी युगल किशोर राय ने मुफ्तीगंज से गुजर रहे सभी दो पहिया वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ियों के डिक्की खोलकर जांच की। इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने बताया कि वाहनों की जांच में पाए जाने वाली त्रुटियों के अनुरूप चालान काटकर कुल 7 गाड़ी का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वे हेलमेट, जूते पहन कर ही वाहन चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। चेकिंग अभियान में चौकी, हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार, सुनील कुमार पाल, पीआरडी हरिशंकर आदि ने सहयोग किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News