Jaunpur News : रेलवे का फाइबर शूट टूटा, सड़क पर बना गड्ढा | Naya Savera Network

  • आए दिन हो रही घटनाएं, विभाग बेखबर

Jaunpur News : रेलवे का फाइबर शूट टूटा, सड़क पर बना गड्ढा | Naya Savera Network

श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। वाराणसी-अयोध्या रेल मार्ग पर गेट नम्बर 58 स्पेशल पर आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक के किनारे बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं रेलवे द्वारा बिछाएं गए फाइबर शूट भी टूट गया है जिससे जरा सा असावधानी से बाइक सवार गिरकर घायल हो जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए के रेलवे फाटक पर बना रेलवे ट्रैक पूर्व में भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं रेलवे विभाग द्वारा ट्रक के अगल-बगल फाइबर शूट को बिछाया गया। सड़क को पक्का निर्माण कर आवागमन को सुचारू कर दिया गया, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन कुछ दिनों के बाद उक्त रेल मार्ग पर सड़क और पटरी के बीच दो-चार इंच तक के गड्ढे पड़ गए, जिसके कारण जरा सा असावधानी होने पर रेलवे ट्रैक पर गिरकर लोग घायल हो जा रहे हैं तो वहीं फाइबर शूट भी कुछ जगहों पर खराब हो चुके हैं व अपने जगह से हट गए हैं, जिसमें गड्डा साफ दिखाई देते हैं। खाली हो जाने से जरा सा भी असावधानी होने पर बाइक सवार को जानलेवा साबित हो सकती है। इस बाबत लोगों का कहना है कि पहले सिंगल लाइन थी, दबाव कम था घटनाएं तब भी होती थी, लेकिन अब दोहरी लाइन होने से जनता को सुविधाएं तो दी गयी है, लेकिन क्षेत्रीय जनता व आम राहगीर आज भी परेशानियां झेल रहे है और आएं दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं, जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि 90 डिग्री टम्प्रेचर निर्माण है, इसीलिए विभाग किसी भी कार्रवाई करने में अक्षम है। लोगों का कहना है कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा ओवरब्रिज बना दिया जाये तो समस्या का निदान हो सकता है। कई दशक से क्षेत्रीय लोग इस पीड़ा को झेल रहे हैं, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं चेत रहा हैं और न तो रेलवे विभाग उस पर कोई कार्रवाई कर रहा है। क्रासिंग से सटे आधा दर्जन विद्यालय हैं, क्रासिंग पार करके प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों का आवागमन है, जान जोखिम में डाल कर छात्र स्कूल जाते हैं और गिरकर चोटिल हो जाते हैं, यदि प्रशासन नहीं चेता तो किसी दिन अप्रिय घटना हो सकती है।


*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठु​कराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें