Jaunpur News : स्वेटर पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले | Naya Savera Network
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित हर्षिता इण्टरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में दिव्यांग बच्चों के बीच समाजसेवी विमल गुप्ता व उनकी पत्नी अंजना गुप्ता ने स्वेटर व मिष्ठान वितरित किया। स्वेटर पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर विमल गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। ऐसे बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं जो समाज से कटे हैं। मैं हर सम्भव इन बच्चों की मदद के लिये तत्पर रहूंगा। इसी क्रम में संस्थान के संचालक डॉ प्रमोद सैनी ने बताया कि यह संस्थान दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रणाम पत्र, उपकरण आदि सुविधा उपलब्ध कराता है जो आगे भी कराता रहेगा। मिशन मानव सेवा सच्ची सेवा है। यह दिव्यांग संस्थान परिवार आप सभी का सदैव आभारी रहेगा। इस अवसर पर मनोज माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, काजल प्रजापति, शिवम् सैनी, सत्या, लकी यादव, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार, सुमन सहित तमाम बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News