Jaunpur News : जेसीआई शाहगंज सिटी ने लगाया रक्तदान शिविर | Naya Savera Network

चन्दन अग्रहरि

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन आरके हॉस्पिटल ब्लड बैंक में हुआ जहां 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदान से जुड़ी जरूरी जानकारियां भी दी गईं। डॉक्टर ने इसे रक्तदाता के लिए पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद बताया गया।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई इंडिया के अभियान "नीड ब्लड, कॉल जेसी" के तहत पुरानी बाजार स्थित आरके हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 16 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके पर अस्थि रोग विशेषज्ञ और पूर्व अध्यक्ष डॉ जेपी दुबे ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में तरह—तरह की भ्रांतियां फैली हैं लेकिन यह पूरी तरह सुरक्षित है। 50 किलो से ज्यादा वजन वाला व्यस्क रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करके एक रक्तदाता कई जान बचा सकता है। नियमित रक्तदान से मोटापा, रक्तचाप संबंधित रोगों से निजात मिलती है। नियमित रक्तदाता को कैंसर जैसी बीमारी होने की आशंका कम हो जाती है। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोहित गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, सौरभ सेठ, सचिव आदित्य गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, अमृता जायसवाल, रवि अग्रहरि, आलोक गुप्ता, सुजल मोदनवाल, श्रीश अग्रहरि, सत्य प्रकाश जायसवाल, निखिल अग्रहरि, शशांक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: प्रशस्य जेम्स के डा. संदीप पाण्डेय की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें