Jaunpur News : विभिन्न खेलों के छात्रावासों में प्रवेश के लिये हुआ चयन परीक्षण | Naya Savera Network
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रददेश लखनऊ के अधीन संचालित योजनाओं में से छात्रावास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 2 से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। श्रेष्ठता एवं रिक्त स्थान के सापेक्ष शिविर में चयनित खिलाड़ियों का चयन प्रदेश में संचालित विभिन्न 16 खेलों में बालक/बालिका वर्ग में किया जायेगा।
जनपद स्तर का चयन परीक्षण जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिण्टन, टी0टी0 बालक वर्ग में 20 फरवरी को होगा। क्रिकेट बालक वर्ग का जनपद स्तर पर चयन परीक्षण 21 फरवरी को होगा। कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग जिम्नास्टिक, जूडो एवं हैण्डबाल बालक का जनपद स्तर पर चयन परीक्षण 24 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, बैडमिण्टन एवं टी0टी0 बालिका का जनपद स्तर पर चयन परीक्षण 22 फरवरी तथा कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स एवं हैण्डबाल बालिका चयन परीक्षण 25 फरवरी को किया जायेगा।
जनपद स्तर पर सफल खिलाड़ी निर्धारित तिथि को मण्डलीय चयन परीक्षण में प्रतिभाग करेंगे तथा मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही 5 से 9 मार्च तक आयोजित होने राज्य स्तरीय चयन परीक्षण/प्रतियोगिता में अपने मण्डल की ओर से प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर एवं मण्डल स्तर पर खिलाड़ी अपने स्वयं के व्यय पर प्रतिभाग करेंगे। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के इच्छुक खिलाड़ी खेल साथी पोर्टल पर लाग-इन कर आनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म पूर्ण रूप से स्पष्ट शब्दों में भरा जायेगा। आवेदन पत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को आनलाइन खेल साथी पोर्टल के माध्यम से बैंक/कोषागार में जमा किया जायेगा। खिलाड़ी की आयु की गणना 1 अप्रैल से की जायेगी। जिम्नास्टिक एवं तैराकी में 12 वर्ष से कम के खिलाड़ियों का परीक्षण होगा तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु चयन/ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News